बीकानेर, पूगल थाना क्षेत्र में बांदरवाला गाँव में होलिका दहन के कार्यक्रम के चलते स्थानीय निवासियो में झगडा हो गया। देखते ही देखते मामले ने घम्भीर रूप ले लिया ।
थानाधिकारी ने बताया कि परिवादी ओमाराम ने मामला दर्ज करवाते हुए जानकारी दी कि 09 मार्च को रात्रि 9 बजे परिवादी, पुनाराम, भंवराराम मदनलाल होलिका दहन के कार्यक्रम में था। इसी दौरान आरोपी उमेदसिंह, मनोहरसिंह, जबरसिंह, गुड्डूसिंह, छगनसिंह, किशनसिंह, कानसिंह, छैलूसिंह, फूससिंह, नरपतसिंह, महेन्द्र सिंह और दस-पन्द्रह अन्य लोग हाथों में लाठी, लोहे की रॉड और तलवारे लेकर आये। आरोपियों ने आते ही जाति सुचक गालियां देनी शुरू कर दी और मारपीट करने लगे। इस दौरन मारपीट में परिवादी और उसके परिजनों के कुछ चोटें भी आई। आरोपियों ने परिवादी के भाई की पत्नी के साथ छेडछाड की और कपडें फाडे और गालियां दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी।