बीकानेर में इस जगह तैयार हुआ हाईटेक इंडोर स्टेडियम, मिलेगी ये सुविधाएं

बीकानेर में इस जगह तैयार हुआ हाईटेक इंडोर स्टेडियम, मिलेगी ये सुविधाएं

बीकानेर के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है कि करणीसिंह स्टेडियम में इंडोर स्टेडियम लगभग बनकर तैयार है। खिलाड़ी यहां जिम, जिमनास्टिक, चेस समेत तमाम तरह के खेलों का आनंद ले सकते हैं। यहां वीआईपी ब्लॉक, मीडिया बॉक्स समेत तमाम तरह की सुविधा हैं। ये इतना शानदार है कि यहां स्टेल लेवल की प्रतियोगिताएं हो सकती हैं। साल 2022-23 में सरकार ने इसे मंजूरी दी थी। उसके लिए 8.22 करोड़ रुपए भी स्वीकृत किए थे। इस राशि में अब तक कैंटीन और प्लेइंग एरिया का काम बाकी है। जिसके लिए करीब एक करोड़ रुपए की और जरूरत है। आरएसआरडीसी ने इसके लिए सरकार को पत्र भेजा है कि इंडोर स्टेडियम को पूरा करने के लिए बजट की आवश्यकता है। साथ ही जो 95 प्रतिशत एरिया बनकर तैयार है उसके उदघाटन के लिए भी अब रास्ता क्लियर कर दिया। आरएसआरडीसी ने कहा कि प्रशासन चाहे तो इसका उदघाटन कभी भी करा सकता है। प्रशासन की कोशिश है कि जब भी मुख्यमंत्री का यहां दौरा लगे तो इसका उदघाटन करा दिया जाए ताकि खिलाड़ियों को सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाए। बीकानेर में खेलों को लेकर रुचि बहुत पहले से रही है। खासकर बैडमिंटन के बहुत से खिलाड़ी हैं। इसलिए करणीसिंह स्टेडियम के अलावा पुष्करणा स्टेडियम में भी इसकी सुविधा है। कुछ समय पहले महाराजा गंगासिंह विवि में भी इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार हुआ है। जहां 11 तरह के खेल खेले जा सकता है। इसमें बैडमिंटन, टीटी, लॉन टेनिस, बॉस्केट बाल, वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्‌डी जैसे खेल शामिल हैं। हालांकि कुछ खेल करणीसिंह स्टेडियम में बन रहे इंडोर स्टेडियम में अतिरिक्त हैं। महाराजा गंगासिंह विवि में भी खिलाड़ी खेल सकते हैं लेकिन वहां पहली प्राथमिकता उनके स्टूडेंट को है। उसके बाद अगर कोई संस्था अपने खिलाड़ियों को वहां भेजना चाहती है तो उसके लिए विवि से एमआेयू करना होगा। अभी करीब वहां नियमित अभ्यास करने वाले 100 खिलाड़ी पहुंच रहे हैं।