राजस्थान में गर्मी का क़हर, मौसम विभाग ने प्रदेश के इन जिलों में जारी किया हीटवेव का रेड अलर्ट, पढ़े पूरी खबर
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में जैसे ही अप्रैल का महीना का शुरु हुआ, गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। राजस्थान के कई इलाक़ों में तापमान 40 के पार चला गया। जानकारी के अनुसार रविवार को राजस्थान के सरहदी ज़िले बाड़मेर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि यह 26 साल में पहली बार था जब बाड़मेर में अप्रैल महीने में तापमान इतना चला गया। इसी बीच सोमवार को मौसम केंद्र जयपुर ने अगले दो दिन प्रदेश में हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने बताया कि हीटवेव का सर्वाधिक असर 7 से 9 अप्रैल के दौरान बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और जयपुर संभाग के अधिकांश क्षेत्रों में रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव की प्रबल संभावना है।
हीटवेव व उष्णरात्रि का सर्वाधिक असर 7 से 9 अप्रैल के दौरान बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा व जयपुर संभाग के अधिकांश क्षेत्रों में रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर कोटा संभाग में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव की प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग ने एडवायज़री जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में राज्य के पश्चिमी हिस्सों में गर्म हवाएं और तेज धूप हीटवेव जैसी स्थिति पैदा कर सकती हैं. मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने और लू से सावधानी बरतने की सलाह दी है।
हालांकि मौसम विभाग ने 9 अप्रैल के बाद गर्मी से थोड़ी राहत की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक़ राजस्थान के कुछ भागों में भयंकर गर्मी के बाद एक दो दिन राहत मिल सकती है। अनुमान के मुताबिक़ 10-11 अप्रैल को उत्तरी व पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी चलने की संभावना जताई जा रही है।