खाजूवाला, गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षा, खेलकूद, सामाजिक कार्यकत्र्ताओं तथा उत्कृष्ट कार्य करने वालों को उपखण्ड अधिकारी द्वारा सम्मानित किया जायेगा। जिसको लेकर खाजूवाला उपखंड अधिकारी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नामो का चयन हुआ।
उपखण्ड अधिकारी श्योराम ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में यासमीन, कुलसुम, नेहा अरोड़ा शिक्षा के क्षेत्र में, आशीष खेलकूद, कान्ता खेलकूद, मोहम्मद हारून खेलकूद, सीमा सुरक्षा बल के विनोद डारा को सामाजिक कार्यकर्ता के रुप में सम्मानित किया जायेगा। युसुफ खान पड़िहार सामाजिक कार्यकर्ता, विजयपाल शारीरिक शिक्षक, हर्षवर्धनसिंह एरिया काॅर्डिनेटर, सदाम हुसैन एमआईएस, भगवानदास जुनेजा चिकित्सा, सुभाषचन्द्र शारीरिक शिक्षक, दिलनवाज कनिष्ठ सहायक, नरेन्द्र स्वामी शिक्षा, अनुज कुमार निजी सहायक, विकास ज्याणी कनिष्ठ अभियंता, तीर्थराज कड़ेला व्यवस्थापक, धीरेन्द्र मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता, महबूब खां खेलकूद, मोहन खेलकूद, कालासिंह काॅस्टेबल, भोलासिंह हैड काॅस्टेबल, सुरेश कुमार काॅस्टेबल, सुखदेव पटवारी, धन्नानराम प्रधानाध्यापक, सुभाष चन्द्र सहायक कृषि अधिकारी, फरेन्द्र यादव सहायक अभियंता जल संसाधान खण्ड, किशनाराम पशुधन सहायक, लखविन्द्रसिंह विद्यालय सहायक, फूसाराम अध्यापक, मुकेश कुमार व्याख्याता आदि को समानित किया जाएगा। इस बैठक में उपखंड अधिकारी श्योराम, तहसीलदार दर्शना, थानाधिकारी अरविंद सिंह, रितेश यादव, इस्माईल खान मौजूद रहे।