वेद माता गायत्री मंदिर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर हुआ हवन पूजन


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ब्राहमण समाज सेवा समिति खाजूवाला द्वारा वेदमाता गायत्री मंदिर मे सामूहिक रूप से यज्ञ/हवन किया। हवन कार्यक्रम प्रात: 6 बजे से 9 बजे तक चला। जिसमें समाज के लोगों को आहूतियां दी।
समिति अध्यक्ष पुरूषोतम सारस्वत ने बताया कि बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ब्राह्मण समाज द्वारा हवन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना के साथ विश्व शांति, सामजंस्य और पर्यावरण शुद्धि के साथ बुधवार को कोरोना रुपी राक्षस ने पूरी दुनिया को तहस-नहस कर दिया है। अथर्ववेद के दूसरे अध्याय के 31 नंबर एवं 32 नंबर सुक्त में बड़े से बड़े विषाणु एवं सूक्ष्म से सूक्ष्म विषाणु को यज्ञ के माध्यम से नष्ट किया जा सकता है। जब सब तरफ से दरवाजे बंद हो जाए तब सामूहिक रूप से प्रार्थना ही एक मार्ग बचता है।
समिति अध्यक्ष एडवोकेट पुरूषोत्तम सारस्वत ने बताया कि यज्ञ सामूहिकता का प्रतीक है और हम ब्राहमणो का दायित्व है कि पुजा पाठ और हवन कर संकट से उबारने का ईश्वर से दुआ करे। इसलिए वेदमाता गायत्री महामंत्र के 108 एवं महामृत्युंजय मंत्र से आहुतियां दी गई। हवन मे तिल, जौ, खोपरा, गुड, कपूर, नीम के पत्ते, देसी गाय का घी, हवन सामग्री, तुलसी, बड, खेजडी की समिधा को मिलाकर के यज्ञ किया गया। जिससे हमारा मनोबल आत्मबल इम्यूनिटी बढ़े और हम महामारी को मात देने में जरूर सफल होंगे। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश पारीक ने जोड़े सहित पूजन करवाकर हवन शुरू किया। सीमाजन कल्याण समिति के एडवोकेट बृजलाल चाहर और श्यामलाल जागिंड जजमान रहे। इसमें शंकरलाल पारीक, वैध रामनिवास सारस्वत, मदन पारीक, कुन्दनलाल गुरावा, पवन पालीवाल, फुसाराम, पवन गुरावा, सुशील, जेठाराम, बनवारीलाल, सुनिल आदि उपस्थित रहे।