R.खबर ब्यूरो। हनुमानगढ़ जिले के भादरा में एक व्यापारी की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार हरियाणा के हिसार जिले में मोहब्बतपुर गांव के निवासी राकेश कुमार का शव शेरपुरा बस स्टैंड के पास स्थित एक खेत में पड़ा हुआ मिला। इस घटना में राकेश कुमार के भाई कुलदीप ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
कुलदीप के अनुसार उसका भाई राकेश 17 जनवरी को दोपहर करीब 12:15 बजे भादरा के लिए निकला था। बताया जा रहा है कि राकेश का तीन व्यक्तियों संदीप, अनिल, और सुनील के साथ 70 लाख रुपये का लेन-देन था और इन्हीं तीनों ने राकेश को पैसों के लिए भादरा बुलाया था।
कुलदीप ने बताया कि राकेश ने जाते वक्त यह आशंका जताई थी कि पैसों के लेन-देन के दौरान उनकी जान को खतरा हो सकता है। रात तक घर नहीं लौटने और फोन बंद मिलने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। 18 जनवरी की रात 12:30 बजे राकेश की कार शेरपुरा बस स्टैंड के पास मिली और उसके करीब 20 फीट दूर खेत में उनका शव पड़ा था।
परिजनों ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवा लिया और परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल भादरा थाना पुलिस मामले की गहरी जांच कर रही है। थानाधिकारी भूपसिंह सहारण के नेतृत्व में एक टीम इस घटना की पूरी जांच में जुटी हुई है।