हनुमानगढ़: इस जगह तेज धमाके के साथ चलती बस में लगी आग, बस हुई जलकर खाक

R.खबर ब्यूरो। हनुमानगढ़ के भादरा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है जंहा चलती बस में अचानक एक धमाके की आवाज के साथ  बस में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने बस को रोककर सभी यात्रियों को बाहर उतारा। बस में लगी अचानक आग से यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचना दी। आग लगने से बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

भादरा थानाप्रभारी भूप सिंह सहारण ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 3 बजे थाने में सूचना मिली कि बस में अचानक आग लग गई है। मौके पर रात्रिकालीन ड्यूटी ऑफिसर पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे। वहां जाकर देखा तो बस में पिछली टायर की साइड आग लगी हुई थी। यात्रियों को सुरक्षित बाहर उतार लिया गया था। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दमकल को सूचना दी। सहारण ने बताया कि आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, हालांकि पिछली साइड अचानक तेज धमाका होने की सूचना जरूर सामने आई है, लेकिन वो धमाका किस चीज का था वो अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। आग से बस जलकर खाक हो गई।