खाजूवाला, खाजूवाला उपखंड क्षेत्र में जिप्सम माफिया एक बार फिर से सक्रिय हो रहे हैं। क्षेत्र में कई जगहों पर जिप्सम का अवैध कारोबार रात के अंधेरे में धड़ल्ले से किया जा रहा है। क्षेत्र के कई सरकारी भूमि व वन भूमि से अवैध रूप से जिप्सम निकालने की कोशिश पिछले कुछ समय से चल रही है। जिस पर न तो प्रशासन प्रभावी कार्यवाही कर रहा है और न ही पुलिस कोई कार्रवाई कर रही है तथा खनन विभाग मानो कुंभकरणी नींद सौ रहा है। ऐसे में इन जिप्सम माफियाओं के हौसले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं।
खाजूवाला क्षेत्र में अवैध जिप्सम खनन का कार्य धड़ल्ले से जारी है। इसी के चलते यह जिप्सम माफिया रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए सरकारी भूमि में से अवैध जिप्सम निकल रहे हैं। चक 6 एसजेएम से सिकंदर अली के अनुसार बीती रात कुछ जिप्सम माफियाओ ने सरकारी भूमि से लगभग 3 ट्रक अवैध जिप्सम का खनन किया है।
इन जिप्सम माफियाओं को पिछले कुछ दिनों पहले प्रशासन द्वारा सख्त हिदायत भी दी गई थी। लेकिन प्रभावी रूप से कार्रवाई नहीं होने के कारण यह जिप्सम माफिया एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं तथा सरकारी भूमि से अवैध रूप से जिप्सम निकालने का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में शनिवार को उपखंड अधिकारी को भी शिकायत की गई थी।