आवारा पशुओं को खिलाया हरा चारा

खाजूवाला, खाजूवाला मण्डी में लॉक डाऊन के चलते सारा बाजार बन्द है। वहीं लोग अपने-अपने घरों में कैद है। जिसके चलते सरकार व प्रशासन द्वारा गरीबों को राशन की व्यवस्था करवाई जा रही है। लेकिन आरावा पशुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं हो रही है। जिसके चलते शनिवार को 30 केवाईडी स्थित वीर तेजाजी मंदिर धाम के पुजारी रामेश्वरलाल द्वारा गायों के लिए हरे चारे की व्यवस्था करवाई। शनिवार को पुजारी के साथ ही खाजूवाला वृताधिकारी देवानन्द व थानाधिकारी विक्रम चौहान ने आवारा गायों को हरा चारा खिलाया।
मंदिर के रामेश्वरलाल ने बताया कि अभी खेतों में हरा खुब खड़ा है। वहीं लॉक डाऊन के चलते आवारा गायों व पशुओं के सामने भी चारे की किल्लत आ गई है। जिसके चलते शनिवार को एक कैम्पर गाड़ी भरकर खाजूवाला हरा चारा लाया गया। जिसे वृताधिकारी देवानन्द व थानाधिकारी विक्रम चौहान तथा अन्यों के सानिध्य में आवारा घुम रही गायों को खिलाया गया। इस मौके पर रितेश यादव, मदनलाल अरोड़ा, दलीप नोख्वल, इस्माईल खां, हनीफ खां, सुरेन्द्र व हनुमान आदि लोगों को खाजूवाला में घुम-घुमकर आवारा गायों को हरा चारा खिलाया।