राजस्थान में कोरोना का बड़ा केंद्र

बीकानेर, कोरोना वायरस के तीसरी स्टेज की एंट्री राजस्थान में सबसे पहले भीलवाड़ा में हुई है। भीलवाड़ा अब देश का सबसे खतरनाक जिला बन गया, जहां 13 कोरोना पॉजीटिव सामने आ चुके हैं। 150 से ज्यादा की रिपोर्ट बाकी है। जिले के 5392 लोग होम आइसोलेशन में हैं व घरों पर पुलिस पहरा है, ताकि इनसे कोई मिल न सके। 38 संदिग्ध भर्ती है। देश के 12 राज्यों को कोरोना पॉजीटिव में पछाड़ चुका। यहां पांच दिन से कफ्र्यू है। देश में सर्वाधिक कोरोना केस महाराष्ट्र में हैं। इनमें सर्वाधिक मुंबई के हैं। मुंबई की जनसंख्या 2011 के अनुसार 1.84 करोड़ है। यहां 74 पॉजीटिव मिले हैं। भीलवाड़ा शहर की जनसंख्या 2011 के अनुसार चार लाख है। यहां 13 पॉजीटिव केस है। जनसंख्या के हिसाब से आंकलन किया जाए तो देश में सर्वाधिक रोगी भीलवाड़ा में है। जिले की 24 लाख की आबादी में से अब तक 10 लाख लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी। सबसे चिंताजनक है कि 13 में से 12 जने डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ हैं जो पांच हजार से ज्यादा लोगों के संपर्क में आए हैं। राजस्थान में कुल 32 केस हैं। इनमें भीलवाड़ा में सर्वाधिक 13, जयपुर में पांच, झुंझुंनू में चार, प्रतापगढ़ में तीन, अजमेर में दो, सीकर में एक केस है।कोरोना की तीसरी स्टेज भीलवाड़ा में सबसे पहले आई। यहां 13 केस पॉजीटिव मिल चुके हैं। पूरे शहर में कफ्र्यू है और जिला सील है। लोगों से घरों में रहने को कहा है। भीलवाड़ा में कोरोना कैसे आया, पता लगा रहे हैं। प्रशासन ने सभी होटल, धर्मशाला अधिग्रहित कर दो हजार बैड की व्यवस्था कर रखी है।