कर्ज लेकर बनाई अनुदानित डिग्गियां, किसानों को उठानी पड़ रही है आर्थिक परेशानी


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला विधानसभा में कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर डिग्गियां बनाने का कार्य पिछले 2 वर्ष पूर्व जोरों सोरों से किया गया था। जिसमें किसानों ने बाजार से रुपए ब्याज पर कर्ज लेकर अपने-अपने खेतों में डिग्गियों का निर्माण पानी भण्डारण के लिए किया था। लेकिन पिछले दो वर्षों से डिग्गियों का भुगतान नहीं मिलने के कारण किसानों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर भुगतान करवाने की मांग की है। पूर्व मंत्री मेघवाल ने पत्र में लिखा कि खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में कृषि विभाग द्वारा स्वीकृत डिग्गियों का निर्माण किसानों ने किया। जिसके चलते किसानों ने कर्ज लेकर डिग्गियों का निर्माण भी करवा लिया और अनुदानित डिग्गियों का भुगतान पिछले दो वर्षों से नहीं होने से किसान आज परेशान है। किसानों ने साहुकारों से ब्याज पर रुपए लेकर जैसे तैसे डिग्गियां तो बनवा ली। लेकिन किसानों के खातों में अनुदानित डिग्गियों का भुगतान नहीं आने के कारण किसान कर्ज के बोझ के तले दब चुका है। इस सम्बन्ध में डिग्गियों का भुगतान जल्द से जल्द करवाने की मांग भी की गई है।