बीकानेर, एक ही परिवार के 21 लोगों को ले जा रही पिकअप पलट गई। जिसमे बुजुर्ग दादा सहित पोता-पोती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 18 लोग घायल हो गए। इसमें 9 बच्चे शामिल हैं। घायलों को पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसा बीकानेर में दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ है।
बुधवार सुबह हुसंगसर से एक पिकअप गाड़ी रवाना हुई थी। इसमें एक ही परिवार के 21 लोग सवार थे। दिन में करीब 1:30 बजे कच्चे रास्ते में आ रही पिकअप हुसंगसर व गैरसर गांव के बीच में पलट गई। कहा जा रहा है कि पिकअप काफी स्पीड में थी। पुलिस के अनुसार, मौके पर ही मांगीलाल (65), उसका पोता मोहनराम (11) व पोती सुमन (9) की मौत हो गई। इन तीनों का शव पीबीएम हॉस्पिटल में रखा गया है। घायलों में से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। कुछ के हाथ व पैर में फ्रैक्चर है।
घायलों में संतोष, उमादेवी, शिवलाल, जगदीश, लिछमा, मुकेश, सुनील, रूपा, सुनीता, शारदा, ओमप्रकाश, माया, आईना, मनोहरी, गोमदराम, भैराराम, शिवलाल, इशिका शामिल हैं। इनमें नौ बच्चे भी शामिल है। इनकी उम्र 9 से 12 साल के बीच है।
बीछवाल थाना अधिकारी मनोज शर्मा, सदर थानाधिकारी सत्य राम गोदारा, यातायात सीओ अजय सिंह और ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप चारण सहित कई पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे। घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्य प्रकाश आचार्य, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत, जिला मंत्री अरुण जैन पीबीएम ट्रॉमा सेंटर पहुंचे।