खाजूवाला, खाजूवाला उपखण्ड के 2 कालूवाला गांव में श्री गुरु जंभेश्वर भगवान का भव्य जागरण व प्रतिभा सम्मान समारोह 29 मार्च मंगलवार को होगा।
समिति के विष्णु डूडी ने बताया की 2 कालूवाला गांव में श्री गुरु जंभेश्वर भगवान का भव्य जागरण 29 मार्च मंगलवार रात्रि को होगा। वही 30 मार्च को प्रतिभा सम्मान समारोह व भंडारा ओर हवन का आयोजन किया जाएगा। इस भजन संध्या में परम श्रद्धेय स्वामी रामाचार्य जी महाराज के द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी। वही प्रतिमा सम्मान समारोह का भी आयोजन होगा।
श्री गुरु जंभेश्वर भगवान का भव्य जागरण मंगलवार को, बुधवार को होगा प्रतिभा सम्मान समारोह
