1 अप्रैल को शुरू होनी थी सरकारी खरीद, 15 अप्रैल तक नही हुई खरीद शुरू तो किसान संघ करेगा धरना प्रदर्शन


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, भारतीय किसान संघ खाजूवाला ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन देकर खाजूवाला उपखंड में सरसों व चना फसल की सरकारी खरीद शुरू करने व प्रति क्विंटल 25 क्विंटल की जगह 50 क्विंटल खरीदने की मांग की गई है।

जिला मंत्री शिवदत्त सीगड़ व अध्यक्ष खेमाराम जाट ने बताया कि भारतीय किसान संघ खाजूवाला द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को देखकर मांग की गई है कि 1 अप्रैल 2024 से सरसों व चना फसल की सरकारी खरीद शुरू करनी थी, लेकिन 10 अप्रैल तक खाजूवाला उपखंड में सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है। जिससे किसानों के हितों पर कुठाराघात हुआ है। किसान अपनी फसल को ओने-पैने दामों पर बेचने को मजबूर हैं। यानी किसानों को प्रति क्विंटल 800 से लेकर 1000 रुपए तक का नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्षेत्रीय अधिकारी टेंडर प्रक्रिया का बहाना लेकर समय निकाल रहे हैं। राजस्थान सरकार के प्रति किसान 25 क्विंटल खरीद को 50 क्विंटल की जावे। ताकि किसानों की खरीफ फसल कम वर्षा में कम पानी से हुई नुकसान की भरपाई हो सके। किसान संघ ने चेतावनी दी कि अगर 15 अप्रैल तक सरसों व चना की सरकारी खरीद शुरू नहीं की जाती है तो भारतीय किसान संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।