सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की


rkhabar rkhabar

नई दिल्ली, सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की हैं. पेट्रोल के भाव में 11 से 13 पैसे तक की कमी की गई है। डीजल की कीमत में 12 पैसे तक की कमी आई है। इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ था।

बीते जुलाई में देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियों ने सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ाया था। उस दौरान 10 बार में डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। उससे डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। अब तीन सितंबर से पांच बार में डीजल प्रति लीटर 63 पैसे सस्ता हुआ है।