ऑनलाइन कोर्स के बारे में गूगल का दावा है कि इसे करने के लिए आपको कॉलेज की डिग्री की जरूरत नहीं

नई दिल्ली, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए किये गए लॉकडाउन के इस दौर में रिमोट लर्निंग और ऑनलाइन कोर्स का चलन काफी बढ़ गया है। पहले से तकनीकी कोर्स कर चुके प्रोफेशनल भी अपनी कुशलता बढ़ाने के लिए इन ऑनलाइन कोर्स में हिस्सा ले रहे हैं। दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने भी ऐसे ही ऑनलाइन कोर्स लोगों के सामने पेश किए हैं।
इस ऑनलाइन कोर्स के बारे में गूगल का दावा है कि इसे करने के लिए आपको कॉलेज की डिग्री की जरूरत नहीं है। यह ऑनलाइन कोर्स पूरा करने के बाद आपको आईटी सपोर्ट से जुड़ी अच्छे वेतन वाली नौकरियों के लिए भी रास्ता खुल जायेगा।

गूगल के आईटी प्रोफेशनल सर्टिफिकेट की मदद से आपको आईटी सेक्टर में अपना कैरियर शुरू करने या आगे बढ़ाने के लिए जरूरी कुशलता प्रदान करते हैं। यह कोर्स पूरी तरह से गूगल द्वारा विकसित किए गए हैं और ये आपको 50 से अधिक इम्पलॉयर (इंफोसिस, कॉग्निजेंट और गूगल आदि) से जोड़ते हैं। ये कंपनियां आईटी रोल के लिए इस तरह की कुशलता वाले लोगों को काम पर रखते हैं।
इन कोर्स के जरिये आप नेटवर्क प्रोटोकॉल ट्रबल शूटिंग, क्लाउड कम्प्यूटिंग और कास्टर सर्विस जैसी तमाम स्किल सीख सकते हैं। गूगल के इस कोर्स की फीस 49 डॉलर प्रति महीने है, जबकि सीखने वाले को इस कोर्स को पूरा करने में 3-6 महीने का समय लग सकता है। गूगल जल्द ही प्रोजेक्ट मैनेजर, डाटा अनालिस्ट और यूएक्स डिज़ाइनर्स के लिए भी कोर्स लाने जा रहा हैकोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए किये गए लॉकडाउन के इस दौर में रिमोट लर्निंग और ऑनलाइन कोर्स का चलन काफी बढ़ गया है। पहले से तकनीकी कोर्स कर चुके प्रोफेशनल भी अपनी कुशलता बढ़ाने के लिए इन ऑनलाइन कोर्स में हिस्सा ले रहे हैं। दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने भी ऐसे ही ऑनलाइन कोर्स लोगों के सामने पेश किए हैं।