खाजूवाला क्षेत्र में कहीं अच्छी तो कहीं मामूली बारिश

खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र में रविवार शांय को तेज आँधी के साथ कहीं अच्छी तो कहीं मामलू बारिश हुई। खाजूवाला के सीमावर्ती क्षेत्र 25 केवाईडी, 3 पावली, सिसाड़ा सहित कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई। लेकिन खाजूवाला में मामूली बारिश हुई। बारिश होने से लोगों को लगा कि तेज तपती गर्मी से निजात मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बारिश के बाद भी क्षेत्र में तेज तपती हवाएं चलती रही। 25 केवाईडी ए से किसान ताराचन्द तर्ड ने बताया कि रविवार को आए तेज आँधड़ व बारिश से कई स्थानों पर किसानों के खेतों में लगी सोलर प्लेट टूट गई। जिससे किसान को 1 लाख 25 हजार रुपए का नुकसान हो गया। 25 केवाईडी में बिजली के दर्जनों पोल टूट गए।