खाजूवाला, खाजूवाला मंडी व आस पास के क्षेत्र में सोमवार को अच्छी बारिश हुई। बारिश होने से खाजूवाला मंडी व आस पास के क्षेत्रों में लोगो को गर्मी से निजात मिली है।
ग्राम पंचायत 8 केवाईडी में बारिश के कारण गलियों में पानी भर गया। जिसके कारण आने जाने में लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण मैन बाजार में जगह जगह कीचड़ जमा हो गया। जिसके कारण आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। किसान राजेन्द्र प्रसाद भाभू, पुनाराम मेघवाल, रामकुमार ने बताया कि बरसात से नरमा, ग्वार व मूंग तथा पशुओ के लिए ज्वार आदि फसलो को फायदा हुआ है। क्षेत्र में 5-6अंगुल बरसात हुई। कई महीनों बाद बरसात होने के कारण किसानों के चेहरों पर कुछ खुशी दिखी बारिश ना होने के कारण गर्मी में ग्रामीणों का बुरा हाल था।बारिश आने से कुछ राहत मिली।
खाजूवाला में अच्छी बारिश
