खुशखबरी: 10,000 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती की मिली हरी झंडी, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, पढ़े पूरी खबर
R.खबर ब्यूरो। जयपुर, पिछले लम्बे समय से इंतजार कर रहे पुलिस कांस्टेबल पदों की भर्ती की हरी झंडी मिल गई है। अब बहुत ही जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय ने 26 मार्च को दस हजार पदों पर राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है। इससे अब हजारों युवाओं को पुलिस सेवा में जाने का अवसर मिलेगा।
बताया जा रहा है कि राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती को लेकर लम्बे समय से कवायद चल रही है। इसकी प्रक्रिया भी जारी है। अब सरकार ने कांस्टेबल के 10 हजार पदों पर भर्ती की मंजूरी दे दी है। इधर गृह विभाग ने प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के बाद सहमति पुलिस मुख्यालय को भेज दी है।
पिछले दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी विधानसभा में कहा था कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस में दस हजार पदों की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा पुलिस के लिए चार सौ अतिरिक्त वाहन भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
पटवारी भर्ती: प्रक्रिया पूरी, बंपर आए आवेदन:-
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इन दिनों कई भर्ती परीक्षाओं के आवेदन प्रक्रिया जारी हैं। इनमें पटवारी भर्ती परीक्षा की आवेदन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस परीक्षा के लिए बंपर आवेदन आए हैं। राजस्थान में 2020 पदों पर पटवारी की भर्ती होगी। इसके लिए 23 मार्च तक आवेदन लिए गए थे। इसमें कुल कुल 6,43,639 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिससे परीक्षा में प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी हो गई है। परीक्षा 11 मई को प्रस्तावित है।
चतुर्थ श्रेणी परीक्षा: पांच दिन में ही आ गए पांच गुणा आवेदन:-
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से दसवी पास के लिए चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के भी आवेदन लिए जा रहे हैं। इसमें 21 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इस परीक्षा के लिए भी आवेदन काफी संख्या में आ रहे हैं। चतुर्थ श्रेणी के लिए इस बार 53,749 पदों पर भर्ती की जानी है। आगामी 19 अप्रैल तक आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार 25 मार्च तक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद के लिए 2,77,137 आवेदन जमा हो चुके हैं।
ड्राइवर भर्ती परीक्षा: देर नहीं करें, 28 मार्च अंतिम तिथि:-
राजस्थान में इस बार दसवीं पास के लिए सरकारी ड्राइवर बनने का भी मौका मिला है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया में अब बस एक ही दिन शेष रहा है। इसके आवेदन 28 मार्च तक लिए जाएंगे। इसमें ड्राइवर के 2,756 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए 25 मार्च तक 66,575 आवेदन जमा हो चुके हैं।
राजस्थान में वाहन चालक सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इसी वर्ष 23 नवम्बर को 2,756 पदों पर परीक्षा आयोजित होगी।