नई दिल्ली, गोवा अब पर्यटकों के सैर-सपाटे के लिए खुल गया है। फिलहाल करीब 250 होटलों को सेवाएं शुरू करने की अनुमति दी गई है। इनमें शुरू हो गई है, पहले से बुकिंग कराने वाले पर्यटकों को ही होटल में कमरे मिलेंगे।
गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने कहा, “होटलों को गुरुवार से बुकिंग लेने की अनुमति होगी। यह देखना होगा कि कितनी बुकिंग प्राप्त आती है। लोग घर बैठे तंग आ गए हैं। पर्यटन को फिर से शुरू करने की मांग हो रही है। स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग और सख्त मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) को लागू किया जाएगा, और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गोवा पहुंचने पर मेहमानों के पास दो विकल्प होंगे। उनके लिए आईसीएमआर (ICMR) से अनुमोदित कोविड-नेगेटिव सर्टिफिकेट लेना होगा। कोरोना की रिपोर्ट गोवा आगमन से 48 घंटे पहले की होनी चाहिए। पर्यटक के पास 2,000 रुपये का भुगतान कर गोवा में कोरोना का परीक्षण कराने का विकल्प भी होगा।
जिन होटलों को सेवाएं शुरू करने की अनुमति मिली है, उन्हें एक आइसोलेशन रूम तैयार रखना होगा। हालांकि, रेस्तरां केवल पैकिंग के लिए (takeaways) के लिए खुले रहेंगे। बार बंद रहेंगे। गोवा सरकार के लिए पर्यटन आय का एक प्रमुख स्रोत है।