R खबर, मुख्यमंत्री गहलोत ने दिल्ली दौरा पर कहा था कि प्रशांत किशोर एक कंसल्टेंट हैं, जो अपनी सेवाएं कई पार्टी को दे चुके हैं। इसी क्रम में तकनीकी शिक्षा,आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा एवं जन अभियोग निराकरण राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने भी ट्वीट कर विरोध जताया है।सुभाष गर्ग ने ट्वीट कर लिखा कि किसी संगठन को मजबूत और ताकतवर केवल नेतृत्व और कार्यकर्ता ही बना सकते हैं। कोई सलाहकार और सेवा प्रदाता नहीं। नेतृत्व को चाणक्य की जरूरत है न कि व्यापारी की। डॉ. गर्ग का ये ट्वीट कांग्रेस में चल रही प्रशांत किशोर विरोधी लहर को हवा देने का काम कर सकता है।