जयपुर, इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब की थी। मुख्य सचिव आज केंद्र सरकार को टेलिफोन टैपिंग के मामले में अपना जवाब सौंपेंगे। सूत्रों का कहना है कि इस जवाब में राजस्थान सरकार ने बीजेपी नेता संजय जैन के फोन को टैप करने की बात कबूली है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार राजस्थान सरकार ने कहा है कि वह संजय जैन का टेलीफोन टेप कर रही थी, क्योंकि उसकी गतिविधियां संदिग्ध थी। राजस्थान सरकार ने दावा किया है कि हमने किसी भी राजनीतिक व्यक्ति का टेलीफोन टेप नहीं किया है। यह जवाब आज केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जा रहा है।
गहलोत सरकार ने संजय जैन के फोन को टैप करने की बात कबूली
