जयपुर, सीएम अशोक गहलोत इस वक्त कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं क्योंकि उदयपुर और माउंट आबू गुजरात से सटा हुआ है। वहां उन्हें अपने विधायकों पर डोरे-डाले जाने का डर है. जबकि रणथंभौर मध्य प्रदेश से सटा हुआ है। जोधपुर में ले जाने पर बहुत सारे विधायकों के परिवारवाले वहां मिलने आ जाएंगे जिससे सचिन पायलट गुट या बीजेपी के तरफ से किसी ऑफर के पहुंच जाने का खतरा है।
महफूज है सूर्यगढ़ किला
सूर्यगढ़ फोर्ट जैसलमेर शहर से 18 किलोमीटर दूर रेगिस्तान में है। यहां पर मोबाइल का सिग्नल भी काफी कम आता है इसके लिए ऊपर छत पर जाना पड़ता है। लिहाजा मोबाइल और इंटरनेट से संवाद का कोई डर नहीं है। आसपास दूर-दूर तक कोई आबादी नहीं है। इसके बावजूद जयपुर के दो डीसीपी स्तर के पुलिसकर्मियों समेत करीब 6000 पुलिसकर्मी पूरे जैसलमेर शहर में लगाए गए हैं। सरकार पूरी तरह से पुख्ता इंतजाम किए हुए है कि कहीं से भी बीजेपी या सचिन पायलट गुट की तरफ से कोई भी इनसे संपर्क नहीं कर पाए।