खाजूवाला, गौग्राम सेवा संघ राजस्थान के द्वारा सोमवार को खाजूवाला उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए गौशाला की स्थापना एवं संचालन के लिए राज्य सरकार प्रदूषण नियंत्रण मंडल की सहमति लेने के लिए अनिवार्य करने के आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
गौशाला अध्यक्ष मोहनलाल सियाग ने बताया की दैनिक समाचार पत्रों में छपे विज्ञापन के माध्यम से जानकारी मिली है कि “राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण” नई दिल्ली द्वारा सभी गौशालाओं को जल अधिनियम 1974 एवं वायु अधिनियम 1981 के अंतर्गत स्थापना एवं संचालन के लिए आपके विभाग राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल की सहमति लेना अनिवार्य किया गया। इस आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर गो ग्राम सेवा संघ के बैनर तले गौशाला संचालकों ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया व आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इसके साथ ही कुछ दिन पहले खाजूवाला के 10 बीडी स्थित लड्डू गोपाल गौशाला में 2 दर्जन से अधिक गायों की हुई मौत के मामले में दर्ज हुए मुकदमे को वापस लेने व अनुदान देने की मांग को लेकर भी ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि यदि प्रशासन के द्वारा दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिया जाता है तो आगामी दिनों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर गौशाला अध्यक्ष रमेश कुमार बंसल, मोहन लाल सिहाग, भोलू राम सियाग, शंकर लाल पारीक, भागीरथ, दिलीप कुमार बोला, रामकुमार तेतरवाल, भूपराम धारणिया, ओमप्रकाश भादू, महावीर कड़वासरा, मानसिंह ताखर, रामचंद्र थापन आदि मौजूद रहे।