खाजूवाला में कन्याएं कर रही है गणगौर पूजन

खाजूवाला, गणगौर पूजन पर कन्याओं द्वारा 29 मार्च से समुह मे पूजन चल रहा है। भव्या और गायत्री ने बताया कि खाजूवाला के वार्ड स.13 मे दर्जनो बालिकाऐ सुबह भोर से ऊठ कर दुब पुष्प लाकर सेवरा सजाकर छाछ जल से पानी पिलाने और गीत गाकर पुजन अर्चना करती है। साथ ही शाम को गौर माता की बनौरी निकाल कर घर-घर में सुख समद्धि और कुशलता की कामना करती है। इसमें स्नैहा मोदी, लता पालीवाल, शिवानी, हिमांशी कोचर, खुशी मोदी, प्रियका सारस्वा, निशा चाण्डक, गौरी सारस्वत आदि लड़कियां गौर पूजन मे भाग ले रही है। जिसका समापन 15 अप्रेल को होगा।