खाजूवाला, सीमावर्ती ग्राम पंचायत 40 केवाईडी क्षेत्र के समस्त विद्यालयों में लोहड़ी पर्व पर दोला राम मेघवाल अलदीन विद्युत विभाग कार्मिक ने विद्यालय के बालकों को गजक-रेवड़ी वितरण की। राजकीय प्राथमिक विद्यालय 37 केवाईडी के संस्था प्रधान राजेंद्र आचार्य के अनुसार ग्राम पंचायत 40 केवाईडी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 40 केवाईडी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 42 केवाईडी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 43 केवाईडी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 2 पीबीएम, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अलादीन, न्यू श्री जे.बी. मॉडल स्कूल अल्दीन, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 37 केवाईडी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 2 बीजीएम में समस्त विद्यार्थियों को गजक और रेवड़ी वितरण किया गया। प्रधानाचार्य धनराज डूडी ने लोहड़ी पर्वकी महत्ता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इस दौरान उदाराम, मंजू बाला, रविंद्र टूनवाल, राजेश कुमार, महावीर विश्नोई आदि उपस्थित रहे।