खाजूवाला: इस फाइनेंस कंपनी के मैंनेजर व कर्मचारी पर धोखाधड़ी का आरोप


rkhabarrkhabar

खाजूवाला: इस फाइनेंस कंपनी के मैंनेजर व कर्मचारी पर धोखाधड़ी का आरोप
खाजूवाला। प्राइवेट फाइनेंस कपनी के मैंनेजर व कर्मचारी पर धोखाधड़ी से रुपए ऐंठने, बिना बताए दूसरा लोन जारी करने तथा आपराधिक षडय़ंत्र रचकर एक महिला के नाम रुपए उठा लेने का मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी ने बताया कि परविन्द्र कौर निवासी वार्ड नबर 18 वेयर हाउस के पास ने मामला दर्ज करवाया कि खाजूवाला में सपंदना सफूर्ती फाइनेंस महिलाओं का समूह बनाकर लोन देने का कार्य करती है, जिससे उसने 27 सितंबर 2022 को 44040 रुपए का ऋण लिया गया। इसकी 7 किश्तों की राशि 16,244 रुपए जमा करवाने के बाद पूरा ऋण एक मुश्त ही जमा करवाना चाहा, तो उसने कपनी के तात्कालिक ब्रांच मैनेजर राजकुमार व गौतम से संपर्क किया। प्रार्थी ने 29 मई 2023 को 33558 रुपए जमा करवाकर रसीद ले ली, तो कहा कि अभी कार्यालय का सर्वर डाउन है। एनओसी बाद में दे देगें। इसके बाद फिर से कपनी के ऑफिस में एनओसी के लिए सपर्क किया गया, तो पता चला कि उसने 33 हजार 558 रुपए जमा करवाई थी। वह जमा नही हैं और उसका पुन: एक लोन फाइनेंस कपनी ने बना दिया है और उसमें रुपए बकाया चल रहे है। आरोप है कि 3 जनवरी 2024 को नई आईडी जारी कर लोन बकाया कर दिया और फाइनेंस कपनी के मैनेजर राजकुमार व गौतम व कर्मचारियों ने धोखाधड़ी की।