खाजूवाला, बस में यात्रियों के लगेज बैग काटकर उससे लाखों रुपए के आभूषण चोरी करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया है, जबकि दो फरार होने में कामयाब हो गए। इन दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए बीकानेर की खाजूवाला और श्रीगंगानगर की रावला पुलिस को मिलकर काम करना पड़ा। रावला पुलिस ने बदमाशों की कार पर फायर करके गिरफ्तार किया।
दरअसल, खाजूवाला पुलिस को ये सूचना मिली थी कि बदमाश एक बार फिर बस में किसी को निशाना बना सकते हैं। इस पर सीआई के निर्देशन में कार्रवाई शुरू की गई। सीआई शेखावत व उनकी टीम ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। इस दौरान एक युवक पकड़ में आया तो बाकी को खबर लग गई। इस पर वो भाग गए। बाद में एक और बदमाश दबोच लिया गया। खाजूवाला पुलिस की सूचना पर रावला पुलिस ने नाकेबंदी कर दी। इसी दौरान नाके पर पहुंचे बदमाश नाकाबंदी तोड़कर भागने लगे। इस पर रावला पुलिस ने इन बदमाशों की कार के टायर पर फायर किया। गोली लगने से टायर पंक्चर हो गया जिससे बदमाश नीचे उतरकर भागने लगे। जिन्हें दबोच लिया गया।
चोर हरियाणा की गैंग:-
ये चार-पांच युवकों की गैंग हरियाणा से आये है। हरियाणा में कई घटनाओं को अंजाम देने के बाद ये बीकानेर के खाजूवाला में एक चोरी कर चुके थे। इसके अलावा नागौर से गंगाशहर के बीच भी एक चोरी हुई थी। पुलिस पता लगा रही है कि इन सभी चोरियों में एक ही गिरोह का हाथ है या फिर कुछ और लोग सक्रिय है। पुलिस ने स्विफ्ट कार भी जब्त कर ली है।
बसों में करते थे रैकी:-
ये लोग पहले आम आदमी की रैकी करते थे। उन्हें पता चल जाता था कि किस गाड़ी में कौन सवारी सोने चांदी का सामान लेकर जा रहा है। उसी बस में ये लोग भी बैठ जाते थे। सवारियों के सामान पर ब्लेड लगाकर उनके जेवरात निकाल लेते थे। रास्ते में कहीं उतरकर वहां से फरार हो जाते। अब इन चारों को दबोचा गया है।
वर्जन
बसों में यात्रियों के बैग धारधार चीजों से काटकर उसमें से सोने चांदी के जेवरात चोरी करने की हरियाणा के एक गैंग हैं। जिसने खाजूवाला सहित कई जगह ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया हैं। बुधवार को खाजूवाला में पुनः गैंग के कुछ लोगों की सूचना पर खाजूवाला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो दो जनों को धरदबोचा। लेकिन कुछ लोग भागे तो रावला थाना क्षेत्र में जाने पर सामंजस्य से नाकाबंदी करवाई। वहां दो बदमाश गाड़ी सहित पकड़े गए, हालंकि अभी कुछ ओर बदमाश गिरफ्त से दूर है। सभी की गिरफ्तारी व पूछताछ के बाद ही पूर्णरूप से घटना का खुलासा किया जाएगा।
विनोद कुमार, वृताधिकारी पुलिस, खाजूवाला।