सोलर प्लांट से सामान चोरी करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, सोलर प्लांटों में चोरी की बढती हुई वारदातों को मद्देनजर वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम ने पूगल क्षेत्र से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 30 सितंबर को बलवंतसिंह पुत्र भंवरसिंह निवासी करणीसर भाटीयान पूगल हाल सुपरवाइजर सोलर प्लाण्ट बान्दरवाला ने रिपोर्ट दी कि दिनांक 20 जुलाई से 26 सितंबर तक सोलर प्लांट से चोरियां हो रही है। इनमें करीब केबल 3000 मीटर चोरी हो चुकी है।

इस पर प्रकरण में दर्ज होते ही मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर सूचना संकलित कर तकनीकी सहायता से सभावित स्थानों पर अलग-अलग टीमें बनाकर दबिश देकर सोलर प्लांट में चोरी करने वाले पूगल क्षेत्र से आरोपी महेन्द्र सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी बांदरेवाला, शिव सिंह पुत्र आशुसिंह निवासी बांदरेवाला, सिकन्दर सिंह पुत्र गुरजंट सिंह निवासी घडसाना अनूपगढ़ व पहलवान पुत्र वरियाम चंद ओड घडसाना अनूपगढ को गिरफ्तार किया है। इनसे केबल बरामद किया गया तथा अन्य साथी गिरोह के संबंध में अनुसंधान जारी है।

पुलिस टीम में थानाधिकारी धर्मेन्द्रसिंह, कांस्टेबल बाबूलाल, जगदीश, अविनाश व चुन्नीनाथ शामिल रहे।