1 पीएचएम में नंदी गौशाला की रखी नींव

खाजूवाला, ग्राम पंचायत 5 केवाईडी के चक 1 पीएचम गोपाल कृष्ण गोशाला में पूजा अर्चना कर नंदी गोशाला की नींव रखी गई। इस मौके पर सचिव मुकेश भादू , अध्यक्ष रमेश बंसल, हंसराज मंडा, चैनाराम गोदारा, रामकुमार तेतरवाल, योगेश, रामदलीप पुनिया, मालचंद पारीक, विजय सुथार, प्रेम रणवा, राजेश तेतरवाल आदि ग्रामवासियों व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। 1 पीएचएम में करोड़ो रूपये की लागत से नंदी गोशाला बनाई जाएगी।