विष्णुदत्त प्रकरण की जाँच सीबीआई से करवाने की मांग, पूर्व संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

खाजूवाला, राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई के आत्म हत्या प्रकरण की जाँच सीबीआई से करवाने की मांग पूर्व संसदीय सचिव डॉ.विश्वनाथ मेघवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की है।
पूर्व संसदीय सचिव डॉ.विश्वनाथ ने पत्र में अवगत करवाया कि 22 मई को चुरू जिले के थाना राजगढ़ के थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई ने आत्महत्या जिन दबावों के कारण की इस घटना से से हमने होनहार, निडर, कर्तव्यनिष्ठ और जाबाज पुलिस अधिकारी हमेशा के लिए खो दिया। विष्णुदत्त बिश्नोई राजस्थान के उन पुलिस अधिकारियों में से एक थे जो अपने कत्र्तव्यों का पालन बड़ी तत्परता और निडरता के साथ करते थे। वह जिस थाने में पदस्थापित हुए उन्होंन असामाजिक तत्वों व बुराईयों का डटकर सामना किया। इतने साहसिक ईसानदार और कर्मठ व्यक्ति का इतना खतरनाक कदम उठाना अपने पीछे बहुत से अनसुलझे हुए सवालों को छोड़ गया। इस पूरे प्रकरण की जाँच सीबीआई से करवाने की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर की है।