खाजूवाला, कोरोना वायरस के चलते देश में हर जगह व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, इसी के चलते बुधवार को पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु आज खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे और पूर्व संसदीय सचिव ने खाजूवाला उपखंड पुगल उपखंड दौरा कर प्रशासनिक अधिकारियों से उपखंड क्षेत्र के हालात और राशन व्यवस्था की जानकारी ली और कोई भी क्षेत्र में भूखा ना रहे इसके लिए उचित दिशा निर्देश दिए इसी के साथ विधायक द्वारा पुगल व खाजूवाला की सीएचसी का निरीक्षण किया और ब्लॉक सीएमएचओ पवन सारस्वत से दोनों ब्लॉकों हॉस्पिटल व आइसोलेशन सम्बंधित जानकारी ली और क्षेत्र के लोगों से अपील की गयी कि लोग छोटी सी छोटी बात को लेकर हॉस्पिटल ना आए और ओपीडी में भीड़ ना करें हमारे क्षेत्र के डॉक्टर सजगता से कोरोना महामारी से निपटने को तैयार हैं इसके बाद विश्वनाथ मेघवाल खाजूवाला मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम 21000 रुपए का चेक उपखंड अधिकारी को सौंपा वह क्षेत्र में मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया, लोगों से घरों में रहने की अपील की इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह सिद्दू,मण्डल महामन्त्री राकेश सहोत्रा, मखन सिंह, कमलेश बिश्नोई उनके साथ रहे।