पूर्व संसदीय सचिव डॉ.विश्वनाथ मेघवाल पहुंचे छत्तरगढ़ लाया हालात का जायजा

छत्तरगढ़, पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने छत्तरगढ़ तहसील मुख्यालय का दौरा करते हुए कोरोना पॉजिटिव मामला से महिला की मौत होने पर उनके परिजनों प्रति संवेदना व्यक्त की तथा कस्बे में लगाए गए कर्फ्यू से उत्पन्न हुई विभिन्न गतिविधियों के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी ली।

इस दौरान पूर्व संसदीय सचिव डॉ मेघवाल ने एसडीएम सीता शर्मा, तहसीलदार कुलदीप सिंह चौधरी, चिकित्सा प्रभारी डॉ.हरवेदर सिंह चौधरी व थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार बारुपाल से मिलकर कस्बे में अबतक एक ही परिवार के चार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से उत्पन्न हुई। विभिन्न प्रशस्तियों के बारे में विचार विमर्श किया।तथा वार्ड 11 की निवासी कोरोना से मौत हुई। महिला के परिजनों से मिलकर उनके प्रति अफनी संवेदना व्यक्त की तथा पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राजूराम राइका, माधोसिंह भाटी, राजेन्द्र चौहान, वीरेंद्र वीरेंद्रसिह राठौड़, इंद्रकुमार ओझा, विमल पारीक, मुकेश शर्मा, पुखराज सहित अन्य कार्यकर्ता साथ रहें।