वन विभाग की टीम ने 50 बीघा भूमि में नष्ट की अवैध कास्त

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में वन विभाग द्वारा वन विभाग की भूमि पर हुए अवैध कास्त को शुक्रवार को नष्ट किया गया है।

61 हैड क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज सुरेंद्र पाल मीणा ने बताया कि रेंज 61 के वन क्षेत्र 4 पीडब्लूएम में सूचना मिली कि वन विभाग की भूमि पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध कास्त किया गया है। जिस पर शुक्रवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पाया कि 4 पीडब्ल्यूएम में अवैध अवैध कास्त किया गया था। जिसपर कार्यवाही करते हुए टीम के सदस्यों ने 50 बीघा भूमि से अवैध कास्त नष्ट की है। साथ ही मौके पर लगी अस्थाई तारबंदी व छपरे को हटाया गया है। वही अवैध कास्त को मवेशी व भेड़ बकरियों से चराकर नष्ट करवाया गया।