विदेशी निवेशकों ने फरवरी में भारत में किया 23,102 करोड़ निवेश


rkhabar rkhabar

भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने फरवरी में भारत में अब तक 23,102 करोड़ रुपये का निवेश किया है, इसमें बजट में सरकार के कुछ एलान और रिजर्व बैंक की उदार मौद्रिक नीति की भूमिका सबसे अहम है।डिपॉजिटरीज से मिले आंकड़ों के अनुसार डेट बाजार में 12,352 करोड़ रुपये लगाये. एफपीआई ने इक्विटी बाजार में 10,750 करोड़ रुपये का निवेश किया, इस अवधि में एफपीआई का कुल निवेश 23,102 करोड़ रुपये रहा। बजट में डिविडेंड वितरण टैक्स (डीडीटी) हटाने तथा कॉरपोरेट बांड में एफपीआई की सीमा 9 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने से भी विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है, इसके अलावा नियमित आय के बाजार में भी प्रवाह बढ़ा है।