खाजूवाला, खाजूवाला में फूड प्वाइजनिंग की वजह से एक ही परिवार के चार सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई। यह मामला खाजूवाला के चक 2 कालूवाला गांव का है।
मिली जानकारी के अनुसार 2 कालूवाला गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की रात्रि भोजन करने के बाद तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाजूवाला लाया गया। जहां पर सभी का प्राथमिक उपचार जारी है। 2 कालूवाला गांव के 35 वर्षीय विष्णु कुमार, 75 वर्षीय परमेश्वरी देवी, 35 वर्षीय सुमन देवी व 20 वर्षीय ममता जो सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। रात्रि भोजन करने के बाद चक्कर आने व उल्टी की शिकायत होने के बाद मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर उपचार किया गया।
फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के चार सदस्यों की तबियत बिगड़ी
