भारतीय खाद्य निगम मंडी खाजूवाला में इस बार गेंहू की खरीद करेगा, पंजीयन हुआ प्रारंभ

भारतीय खाद्य निगम मंडी खाजूवाला में इस बार गेंहू की खरीद करेगा, पंजीयन हुआ प्रारंभ

R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला में गेंहू की खरीद एफसीआई द्वारा की जाएगी और इसके लिए अधिकारी नियुक्ति के साथ क्षेत्र में कार्य प्रारंभ हो गया। 10 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद शुरू हो चुकी है। खरीद के लिए पंजीयन प्रारंभ हो गया। विभाग के क्वालिटी निरीक्षक वेंकटेश सोनगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि एफसीआई द्वारा सीधे खरीद की जाएगी तथा इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया। वेंकटेश सोनगरा ने बताया कि खरीद के पश्चात 48 घंटों से पूर्व किसान के खाते में गेहूं का मूल्य एफसीआई द्वारा भुगतान कर दिया जाएगा।

गेहूं का समर्थन मूल्य 2575 है अधिकतम किसान करवाए रजिस्ट्रेशन https://mspproc.rajasthan. gov.in/ या https://food. rajasthan.gov.in/ पर जाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ पंजीकरण कर सकते है।