राज्य सरकार के आदेशो का पालन करते हुए गुरुद्वारा सिंह सभा ने लिया बड़ा निर्णय

खाजूवाला, खाजूवाला गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष बलदेवसिंह बराड़ ने राज्य सरकार के आदेशो का पालन करते हुए रविवार को आपातकालीन बैठक में 22 मार्च सुबह को होने वाली सुखमनी साहिब व 24 मार्च को होने वाले अमावस दिहाड़े को निरस्त करने का फैसला लिया है, व सभी को अपने-अपने घरो में रहकर वाहेगुरु के चरणों में मंत्रजाप करने का आग्रह किया।