खाजूवाला में इस जगह जुआ खेल रहे पांच लोगों को पकड़ा

खाजूवाला में इस जगह जुआ खेल रहे पांच लोगों को पकड़ा
खाजूवाला। पुलिस ने क्षेत्र में ताश पर दाव लगा जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिरतार किया है। थानाधिकारी सुरेंद्र प्रजापत ने बताया कि रविवार रात को गश्त के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि 29 केवाईडी में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने मौके से साबी, तारासिंह, राजवीर, अनुरुद्ध व मगसिर को पकड़ा व मौके पर 7530 रुपए जब्त किए।