प्रथम व द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के प्रमोट किया जा सकता है तो अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स को क्यों नहीं?


rkhabar rkhabar

बीकानेर, छात्र संगठन जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन कर यूजीसी की गाइडलाइन का विरोध कर रहे है। डूंगर कॉलेज के छात्रों ने टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया और यूजीसी के फैसले को गलत बताते हुए स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य के खिलवाड़ करने की बात कही गयी। छात्र राजेश गोदारा ने बताया कि जब प्रथम व द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के प्रमोट किया जा सकता है तो अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स को क्यों नहीं?

उन्होंने बताया कि फिलहाल कोरोना ने पूरी दूनियां में तबाही मचा रखा है और इस महामारी के चपेट में आना वाला भारत तीसने पायदान पर पहुंच चुका है लेकिन केन्द्र सरकार की यूजीसी छात्र-छात्रओं की परीक्षाएं आयोजित करवाकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने में है जिसका छात्रशक्ति विरोध करती है।