बीकानेर: सरपंच प्रतिनिधि की गाड़ी पर दिनदहाड़े जान से मारने की नीयत से फायरिंग


rkhabar rkhabar

बीकानेर: सरपंच प्रतिनिधि की गाड़ी पर दिनदहाड़े जान से मारने की नीयत से फायरिंग

बीकानेर। हिम्मटसर ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि पर दिनदहाड़े फायरिंग करने का मामला नोखा थाने में सोमवार शाम को दर्ज हुआ है। थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी ने बताया कि सरपंच प्रतिनिधि रिछपाल बिश्नोई ने पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग का नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। उनकी गाड़ी पर फायरिंग के निशान मिले हैं। मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है। एफएसएल की टीम को बुलाकर मौका-मुआयना भी करवाया जाएगा। गाड़ी को थाने में ही रखवाया गया है।

हिम्मटसर सरपंच प्रतिनिधि रिछपाल बिश्नोई ने बताया कि सोमवार दोपहर एक बजे वह अपने ड्राइवर चौथाराम और अन्य साथी गुलाबसिंह, पवनकुमार के साथ नोखा थाने से वापस अपने गांव जा रहा था। दोपहर एक बजे सोमलसर से आगे अणखीसर फांटे के टोल नाके पर पहुंच तो वहां पर बैरिकेड्स लगाए गए थे और एक क्रेटा गाड़ी खड़ी थी। गाड़ी के पास हिम्मटसर निवासी सुनील कुमार बिश्नोई, अभिमन्यु बिश्नोई और सहदेव बिश्नोई बिश्नोई बंदूक और पिस्टल लिए खड़े थे। उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए गाड़ी पर फायर कर दिया। वे लगातार फायर करते रहे तो उसने अपनी गाड़ी नोखा की तरफ भगा ली। अणखीसर फांटे से निकलने पर एक अन्य कैंपर गाड़ी में सहीराम बिश्नोई, ओम प्रकाश, रामेश्वर और पतराम सहित तीन-चार अन्य लोग भी थे। उन्होंने हमारी गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास किया मगर वे सफल नहीं हो सके। उसके बाद उन्होंने भी गाड़ी पर फायर किया। उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई और सीधे नोखा थाने पहुंच गए।