खाजूवाला, खाजूवाला में बीकानेर रोड पर स्थित भादू ऑयल मिल की नरमा फैक्ट्री में आग लगने से सैकड़ों क्विंटल नरमा जलकर खाक हो गया। सीसीआई के द्वारा समर्थन मूल्य पर भादू ऑयल मिल फैक्ट्री में खरीद का केंद्र स्थापित किया गया था। इस खरीद केंद्र पर नरमे की समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही थी कि अचानक ही नरमे के लगे बड़े ढेर में आग लग गई।
आग लगते ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। अचानक आग लगने से फैक्ट्री में रखें सैकड़ों क्विंटल नरमा जलकर खाक हो गया। आग पर काबू पाने के लिए बीएसएफ के टैंकर भी मौके पर पहुंचे। आसपास ग्रामीणों के द्वारा टैंकरों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलते ही खाजूवाला थानाधिकारी रमेश सर्वटा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सीसीआई के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। हालांकि आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं लग पाई है। बता दें खाजूवाला में अग्निशमन यंत्र नहीं होने के कारण एक बार फिर आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। इससे पूर्व 1 महीने पहले ही 60 हजार सरकारी बारदाना भी जलकर खाक हो गया था। क्षेत्र में लगातार आगजनी की घटना होने के बावजूद भी अग्निशमन यंत्र नहीं होने को लेकर व्यापारियों व किसानों में भी आक्रोश है।
वर्जन
खरीद केंद्र पर आगजनी की घटना से संबंधित जानकारी मुझे फोन पर मिली। सीसीआई अधिकारियों के मुताबिक 70 क्विंटल नरमा जला है। ज्यादातर नरमा फैक्ट्री मालिक का बताया जा रहा है। नरमे की खरीद लगातार जारी रहेगी।
सुनील गोदारा, सचिव कृषि उपज मंडी समिति, खाजूवाला।