शॉर्ट से लगी ढाणी में लगी आग, नगदी सहित सामान जलकर हुआ राख


rkhabar rkhabar

पूगल, तहसील के चक 10 डीडी में एक खेत में शॉर्ट सर्किट के कारण ढाणी में आग लग गई। खेत श्रीराम गोदारा का बताया जा रहा है। मकान में मौके पर ढाणी में कास्तकार मांगीलाल नाथ रहते हैं। आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है।

वही मकान में रखे 1 लाख 16000 रुपये नगदी सहित सोने चांदी का सामान, चना, मुंग, कनक, मोठ, सरसों का बीज सहित लगभग 10 लाख के अनुमान का सामान जलकर राख हो गया। वही परिवार के सभी जरूरी कागजात भी जल गए।

आगजनी की सूचना मिलने के बाद नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे तथा पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सरकार से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।
वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल व पंचायत समिति प्रधान गौरव चौहान से पीड़ित को सहायता देने की मांग की है।
पीड़ित काश्तकार एक हाथ से विकलांग भी है पीड़ित के पांच छोटी-छोटी बेटियां और एक बेटा है।