यूरिया खाद लेने आए किसान की जेब से पचास हजार रुपए किए पार, देखे वीडीयो…

छत्तरगढ़, तहसील के गांव एक सीएचडी से छत्तरगढ़की एक दूकान पर यूरिया खाद खरीदने आए किसान के जेब से अज्ञात चोर पचास हजार रुपए पार कर रफूचक्कर हो गया। यह पूरा घटनाक्रम दूकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इस वारदात को लेकर पीड़ित किसान ने छतरगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार चक एक सीएचडी निवासी नत्थू खां गुरुवार को अपने गांव से यूरिया खाद खरीदने के लिए छत्तरगढ़ आया था। यहां उसने अनूपगढ़ रोड के नजदीकी अनाज मंडी परिसर स्थित कालू राठी की दुकान से हिसाब-किताब करवाकर 60 हजार रुपए नकद लिए थे। इसके बाद वह मुख्य बाजार स्थित कटारिया पेस्टीसाइड की दुकान पर यूरिया खाद के लिए लाइन में लग गया गया। वहां दुकान वाले को यूरिया खाद के 10 हजार रुपए दे दिए। शेष 50 हजार रुपए जेब में रख लिए थे। तभी वहां घूम रहे तीन लड़कों ने दुकान में प्रवेश किया। दो लड़कों ने किसान के पास खड़े होकर दुकानदार से यूरिया खाद लेने की बातचीत करने लग गए। तभी पीछे से एक अन्य लड़के ने किसान की जेब से रुपए निकाल लिए। इसके बाद वहां से दोनों लड़के एक साथ निकल गए। जब किसान अन्य सामान खरीदने दुकान पर गया। तब जेब में रुपए नहीं मिलने पर वह घबरा गया। उसने आसपास व दुकान में तलाश किए,लेकिन नहीं मिले। तब पीड़ित ने पुलिस थाने में जाकर सूचना दी। पुलिस ने मौका स्थल पर आकर रुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज खंगाले तो घटना की फुटेज लेकर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की गई, लेकिन शुक्रवार शाम तक कोई सुराग नहीं लगा है।

यूरिया खाद लेने आए किसान की जेब से पचास हजार रुपए किए पार