खाजूवाला, खाजूवाला नई धान मण्डी में एफसीआई द्वारा गेहूँ खरीद किया जा रहा है। कोरोना के चलते पिछले दिनों व्यापारियों द्वारा 17 दिन तक मण्डी बन्द रखी गई। जिसके बाद सोमवार को एफसीआई की खरीद पुन: शुरू हो गई है। जिसका निरीक्षण करने के लिए एफसीआई की टीम बीकानेर से पहुंची।
एफसीआई के अधिकारी एस.के.भाटिया ने बताया कि खाजूवाला में सोमवार को एक बार फिर से समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीद शुरू हुई है। एफसीआई द्वारा 37 हजार थैले मतलब 18 हजार किंवटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। जिसका भुगतान भी किसानों को कर दिया गया है। बीकानेर मण्डल की टीम ने सोमवार को खाजूवाला में चल रही खरीद का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिकारियों ने व्यापारियों व किसानों से बात भी की। निरीक्षण के दौरान खाजूवाला खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग, एफसीआई के अधिकारी एस के. भाटिया, शिवकुमार मैनेजर कोमिरशयल वाणिज्यिक मंडल कार्यालय बीकानेर, आर.एस. फागना मैनेजर डिपो बीकानेर, कुलदीप जैन लेख शाखा, दुष्यंत सिंह किस्म निरीक्षक बीकानेर खाजूवाला, विनोद कुमार पीपीआई इंचार्ज खाजूवाला भुगतान प्रभारी आदि उपस्थित रहे।