1 अप्रैल से किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा


rkhabarrkhabar

R खबर, सरकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि एक अप्रैल से किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये के ब्याज मुक्त ऋण वितरण की शुरुआत की जाएगी। राजस्थान के इतिहास में पहली बार सरकार ने लोन वितरण का सबसे बड़ा लक्ष्य तय किया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने अधिकारियों को शून्य ब्याज पर फसली ऋण योजना के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि सीएम गहलोत ने प्रदेश के किसानों को शून्य ब्याज दर पर लोन देने का फैसला किया है। अब 5 लाख किसानों को एक अप्रैल से 50 हजार तक का लोन बिना ब्याज दर मिल सकेगा।