खाजूवाला, खाजूवाला उपखंड के 3 पीडब्लूएम जीएसएस से निकलने वाली विद्युत लाइनों में 3 फेस में बार-बार कटौती से परेशान किसानों ने बुधवार को विद्युत विभाग निगम कार्यालय पर पहुंचकर सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपकर समाधान करने की मांग की।
जिला परिषद प्रतिनिधि रामेश्वर लाल गोदारा ने बताया कि तीन पावली जीएसएस से निकलने वाली कालूवाला व 34 केवाईडी फिडर में थ्री फेस सप्लाई में भारी अनियमितता है। थ्री फेस में बार-बार कटौती रहने के कारण किसानों को भारी परेशानियों व नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। ट्यूबेल पर काश्त करने वाले किसानों की सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। 3 पावली जीएसएस में कार्यरत कर्मचारी को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा है। ऐसे में परेशान किसानों ने विद्युत विभाग निगम के सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्या का समाधान करने की मांग रखी। जिस पर कनिष्ठ अभियंता अजय गोठवाल ने किसानों को आगामी दो दिनों में विद्युत सप्लाई को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रामेश्वर गोदारा, रुघाराम जाखड़, अमनदीप बिश्नोई, भंवरलाल आचार्य, महेश झोरड़, पवन गिल्ला, रमेश नायक, खेताराम जाखड़ कालूराम गोदारा, राज सिंह, आनंदपाल सिंह आदी मौजूद रहें।