खाजूवाला, भारतीय किसान संघ शाखा खाजूवाला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जिला कलेक्टर के माध्यम से पत्र भेजकर समर्थन मूल्य पर फसल खरीद में उपजी विसंगतियों एवं समस्याओं के समाधान करने की मांग की है।
संघ अध्यक्ष शिवदत्त सिग्गड़ ज्ञापन में अवगत करवाया कि भारतीय किसान संघ राष्ट्रवादी संगठन होने के नाते कोरोना महामारी से उपजे संकट में देश के साथ खड़ा है और देश के खाद्यान्न भंडार भरने के अभियानों में लीन हैं। लेकिन ऐसी समस्या समय किसानों का राज्य सरकार द्वारा मजाक उड़ाना दुखद है। एक तरफ तो सरकार समाचार पत्रों में वाही-वाही लूटने के लिए किसानों के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही है। दूसरी तरफ धरातल पर किसानों के सिवाय परेशानियों के अलावा सरकार कुछ भी नहीं दे रही है। संघ ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि केन्द्र सरकार ने किसानों की ४० प्रतिशत समर्थन मूल्य पर फसल खरीद का आश्वासन दिया है जबकि राज्य सरकार की ओर से ढ़ाई से 4 प्रतिशत फसल पर खरीद के टोकन दिए जा रहे है। किसान की 40 प्रतिशत फसल समर्थन मूल्य पर खरीदना राज्य सरकार सुनिश्चित करे। केन्द्र सरकार ने सभी संभागों में एक समर्थन मूल्य पर फसल खरीद केन्द्र शुरू करना तय किया है लेकिन कोटा सम्भाग को छोड़कर कही भी अन्य सम्भागों में खरीद केन्द्र शुरू नहीं हुए है जिसे राज्य सरकार शुरू करवाए, केन्द्र सरकार ने समर्थन मूल्य पर खरीद कांटा ग्राम पंचायत पर खोलना तय किया है लेकिन राज्य सरकार तहसील केन्द्र पर खरीद कांटा लगा रहे है, किसानों को लॉकडाऊन में समस्या आना स्वभाविक है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तुरन्त प्रभाव से शुरू की जावे। जिन किसानों को पहले रजिट्रेशन हुआ है उनका 40 क्ंिवटल के हिसाब से संदेश भिजवाया जावे, बेमौसम बरसात में फसल के रंग में बदलाव होना प्राकृतिक है, जिसको खरीद केन्द्रों में तुलाई में आनाकानी नहीं होनी चाहिए। सभी स्थानों पर बारदाना भी नहीं पहुंचा है। जिसकी शीघ्र पूर्ति करवाई जावे।