आईजीएनपी नहर में सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला के बिश्नोई धर्मशाला में भारतीय किसान संघ के बुधवार को तहसील अध्यक्ष शिवदत्त सिगङ की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुई। जिसमें खाजूवाला क्षेत्र के किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।
तहसील अध्यक्ष शिवदत्त सिगङ ने बताया कि बुधवार को बिश्नोई धर्मशाला में भारतीय किसान संघ की बैठक हुई। जिसके बाद तीन सूत्रीय मांग पत्र उपखंड अधिकारी को सौंपा गया। जिसमें इंदिरा गांधी नहर परियोजना को 4 में से 2 समूह में चलाकर सिंचाई पानी देने की मांग की गई। किसानों ने कहा कि पोंग डैम में 1347 फिट पानी होने के बाद भी रबी फसल के लिए पूरा सिंचाई पानी नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही किसानों ने आईजीएनपी नहर में मार्च माह तक 4 में से 2 समूह में सिंचाई पानी देने की मांग रखी। वही 28 के.जे.डी. के जीएसएस पर बिजली की वोल्टेज कम रहने के कारण किसानों को सिंचाई पानी देने में परेशानी होती है तो वहीं ट्यूबवेल के लिए 6 घंटे पूरी वोल्टेज में विद्युत सप्लाई देने की मांग की गई। इसके साथ ही किसानों ने खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोनोग्राफी मशीन पिछले कई वर्षों से धूल फांक रही है। क्योंकि यहां पर सोनोलॉजिस्ट नहीं होने की वजह से खाजूवाला के लोगों को बीकानेर या घङसाना में सोनोग्राफी करवाने के लिए जाना पड़ता है। ऐसे में किसानों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोनोग्राफी मशीन शुरू कराने की मांग की। इस मौके पर जिला महामंत्री शंभू सिंह, रामसिंह, हरिराम, देवीलाल, ओमप्रकाश, गोपीराम, लालचंद, रामप्रताप, फूलचंद वर्मा सहित अनेक किसान मौजूद रहे।