केजेडी नहर की आरडी 146 पर किसानों का तीसरे दिन भी धरना जारी, अधिकारियों से वार्ता हुई विफल

खाजूवाला, खाजूवाला के केजेडी नहर की आरडी 146 पर तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। रविवार को यहाँ बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए। रविवार को किसानों के साथ वार्ता के लिए अधिशासी अभियंता ओम प्रकाश, सहायक अभियंता हरेंद्र यादव पहुंचे। किसानों से वार्ता की जो वार्ता विफल रही।

किसान मदन गोदारा ने बताया कि केजेडी नहर की आरडी 146 पर किसानों का तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। धरने पर रविवार को सिंचाई विभाग के अधिकारी वार्ता करने पहुंचे। लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने के कारण किसानों का कहना है कि जब हमारी तीन बारियो में नाम मात्र पानी चला और विभाग ने सुध तक नही ली। किसानो का कहना है कि जब तक हमारी 9 सूत्री मांग नही मानी जाएगी तब तक धरना जारी रहेगा। सोमवार से धरने पर पांच किसान भुख हड़ताल पर बैठेंगे और धरने की आगे की रणनीति तय करेंगे। रविवार को धरने में 26 केजेडी से लेकर 43 केजेडी तक के किसानो ने जोर-शोर से भाग लिया तथा निर्णीय लिया कि इस हाड़ कंपाती सर्दी में हम खुले आसमान के नीच डटे रहेंगे। जब तक हमारी सारी मांगे पूरी नही होगी।

रविवार को धरने पर किसान मदन गोदारा, जगदीश राव, मुखराम खाती, राजू, संतोष भुवांल, भंवर सिंह बीका, महेंद्र खाती, हरिराम मेघवाल, सोहन बिजारणियां, आशुराम, सीताराम शर्मा आदि किसान उपस्थित रहे।